About Us

नमस्कार दोस्तों, TheHealthTips.in में आपका स्वागत है। द हैल्थ टिप्स डॉट इन पर आपको हैल्थ टिप्स, फिटनेस टिप्स, बीमारियां, उनके लक्षण और इलाज के बारे में पूरी जानकारी, ब्यूटी टिप्स, घरेलू नुस्खे, योग, मेडिटेशन और खानपान आदि की जानकारी दी जाएगी और वो भी हिंदी में, साधारण व स्टीक शब्दों में...

अब बात आती है कि हमने thehealthtips.in वेबसाइट क्यों शुरू की। दोस्तों मैं एक गांव में रहने वाला हूं। इसलए एक दिन मेरी मामूली तबीयत खराब हुई। जिसके इलाज के लिए मैं गांव के एक डॉक्टर के पास गया। लेकिन डॉक्टर ने मुझे डरा दिया और कहने लगा कि अपना ब्लड टैस्ट करवाओ, लग रहा है कि तुम्हे टाइफाइड या मलेरिया होगा।

मैं डॉक्टर की बात सुनकर डर गया और वहां से सीधा शहर गया। जहां मैंने अपना ब्लड टैस्ट करवाया। लेकिन मेरे सारे टैस्ट सही थे और कोई बीमारी नही आई। डॉक्टर की बात से मैं बहुत डर गया था, इसलिए मैंने दोबारा डॉक्टर को फोन कर पूरी बात बताई तो उसने हंसते हुए कहा कि चलो अच्छी बात है, मुझे को शक हुआ था। इसलिए मैंने कहा था।

दरअसल मुझे मौसम बदलने पर खांसी, जुकाम और बुखार हो जाता है, जो दो तीन दिन तक रहता है। लेकिन डॉक्टर ने मुझे डरा दिया, जिससे मुझे गुस्सा भी बहुत आया था। उस समय मेरे मन में ख्याल आया कि जब गांवों के लोगों को कोई बीमारी होती है तो वह गांव के डॉक्टर के पास जाते हैं, जो इलाज करने की बजाए लोगों को डरा देते हैं।

इसलिए मेरा thehealthtips.in वेबसाइट शुरू करने का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति को सही और स्टीक हैल्थ टिप्स हिंदी में दी जाए। यहां पर आपको हर बीमारी की जानकारी, लक्षण और इलाज के बारे में अपडेट मिलती रहेगी। इसके अलावा हैल्थ टिप्स व घरेलू नुस्खे बताए जाएंगे, जिनसे आप घर पर बीमारियों का इलाज कर सकते हैं।

The Health Tips पर पाठकों के लिए कुछ खास करने के हर रोज नए हैल्थ टिप्स दिए जाते हैं। जिसका मुख्य उद्देश्य पाठकों को हर छोटी-बड़ी हैल्थ टिप्स से अवगत करवाना है। जिसके लिए The Health Tips काम कर रहा है। इसलिए हमें आपके सहयोग की जरूरत है, हमें सहयोग करें।

एडमिन, द हैल्थ टिप्स डॉट इन